प्रकाशनार्थ……
तू जी ऐ दिल जमाने के लिए…….
माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं
मिटे जो प्यार के लिये वो ज़िन्दगी
जले बहार के लिये वो ज़िन्दगी
किसी को हो न हो हमें तो ऐतबार
जीना इसी का नाम है…………
जी हां इन पंक्तियों को चरितार्थ कर रही हैं बनारस की बेटी ऐश्वर्या श्रीवास्तव एक सामान्य परिवार की होते हुए भी ऐश्वर्या लगातार समाज की सेवा में यथाशक्ति लगी रहती हैं कोविड के शुरुवाती दिनों से ही लगातार समाज की मदद करने वाली ऐश्वर्या ने एक बार फिर अपने को सिद्ध किया , ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष लोकडाउन के दौरान ऐश्वर्या ने नियमित रूप से गरीबों में 100 पैकेट प्रतिदिन भोजन बांटा था , कोरोना की दूसरी लहार में वाराणसी के जिलाधिकारी की अपील सुन ऐश्वर्या ने तुरंत अपना वाहन जरूरतमंदों की सेवा हेतु जिलाधिकारी महोदय को सौंप दिया वाहन पर ड्राइवर एवं ईंधन का खर्च स्वयं वहन करेगी ऐश्वर्या बताते चलें कि ऐश्वर्या श्रीवास्तव स्वर्गीय काशीलाल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी लोहता की अध्यक्ष हैं ….बकौल ऐश्वर्या समाज सेवा के ऐसे कार्यों के लिए वे समाज सेवी डॉ० प्रवीण तिवारी को अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं ।
इस मुश्किल घड़ी में राष्ट्र की सेवा के इस मुहीम में ऐश्वर्या तमाम समर्थ लोगों से यह अपील भी करती हैं कि अपनी क्षमता के अनुसार लोग आगे आएं और इस संकट की घडी में देश और समाज की मदद करें ।