Friday, August 29, 2025

सचल दल का परीक्षा कक्षों में चला सघन तलाशी अभियान

सचल दल का परीक्षा कक्षों में चला सघन तलाशी अभियान

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रारम्भ हो गयी हैं। आई बी एम एवं इंजीनियरिंग संस्थान में केंद्राध्यक्ष द्वय डॉ रसिकेश एवं डॉ मनीष प्रताप सिंह ने परीक्षाओं में सघन तलाशी अभियान के साथ परीक्षा शुरू करायी।
आई बी एम भवन में सचल दल में प्रो. देवराज सिंह एवं डॉ सुनील कुमार ने सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। आंतरिक सचल दल व सहायक केंद्राध्यक्ष सुशील कुमार , प्रमेन्द्र विक्रम सिंह एवं प्रभाकर सिंह के साथ डॉ झांसी मिश्रा , सुश्री श्रुति श्रीवास्तव , मनोज त्रिपाठी , अनुपम कुमार सहित सभी ने हर छात्र – छात्रा की सघन तलाशी ली। लगभग 800 छात्रों जिसमे एमबीए , एच आर डी , बी ई ,वित्तीय अध्ययन , व्यवसाय प्रबंध , मास कॉम , एप्लाइड साइकोलॉजी , रज्जू भैया संस्थान के छात्रों ने आई बी एम केंद्र के दोनों पालियों में परीक्षा दी । कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य का निर्देश है की परीक्षा की सुचिता व गोपनीयता का कड़ाई से पालन हो।

इसी तरह इंजीनियरिंग संस्थान में केंद्राध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में परीक्षा कराई जा रही है। यहां के आंतरिक बस्ते में प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ अमरेंद्र सिंह शामिल थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir