Friday, August 29, 2025

समय से वेतन न मिलने के कारण संविदा विद्युत कर्मियों ने किया हड़ताल, कार्य बहिष्कार,

समय से वेतन न मिलने के कारण संविदा विद्युत कर्मियों ने किया हड़ताल, कार्य बहिष्कार,

कर्मचारियों के हड़ताल से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराई, जिम्मेदार मौंन ?

मांग पूर्ण होने तक कर्मचारी धरने पर बैठने को हुए मजबूर

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित लोहारा पावर हाउस 33/11KV सब स्टेशन पर विद्युत संविदा कर्मियों का विगत 2 माह से वेतन न मिलने के कारण गुरुवार से ही कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए सभी कर्मचारी पावर हाउस पर धरने पर बैठने को मजबूर हैं। संविदा कर्मियों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से काम कराया जाता है। पूरे देश में रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है,लेकिन हम संविदा कर्मियों को अवकाश के दिन भी पशुओं की तरह घसीटा जाता है। महीना 30 दिन का होता है वेतन 26 दिन का मिलता है। संविदा कर्मियों के साथ अधिकारियों द्वारा हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है। इसके बाद भी पिछले दो महीने से वेतन न मिलने के कारण परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है। वेतन मांगने पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बार-बार मात्र झूठा आश्वासन दिया जाता है। जिससे हम सभी कर्मचारी अपने परिवार का खर्च चलाने में मजबूर हैं।बच्चों का दूध व विद्यालय का फीस तथा बच्चों का ट्यूशन बंद हो गया है। बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है। पूरे क्षेत्र में सूखा पड़ा हुआ है। धान की रोपाई प्रभावित है। यहां तक कि इलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं। काम करते हुए भी हम संविदा कर्मी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। हम कर्मचारियों द्वारा वेतन मांगने पर अधिकारी बार-बार वेतन देने का झूठा आश्वासन देते हुए बातों को टालते हुए केवल काम की बात किया करते हैं।हम संविदाकर्मियों से रविवार को भी भरपूर काम लिया जाता है।

साप्ताहिक अवकाश के अनुसार सभी अधिकारी रविवार को छुट्टी पर रहते हैं। सभी आफिस भी बंद रहता है। यही नहीं हम संविदा कर्मियों से विजली का बिल भी वसूल करवाया जाता है। हाइटेंशन का भी कार्य भी करवाया जाता है। जो हम संविदा कर्मियों के कार्य कार्यक्षेत्र से बाहर है। फिर भी पापी पेट की खातिर दिन रात काम करने के बाद भी हम संविदाकर्मियों को समय से वेतन नहीं दिया जाता है। जिससे हम सभी कर्मचारी ने फैसला किया है कि समय से वेतन न मिलने तक हड़ताल पर रहेंगे व धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष छोटेलाल सिंह, पप्पू, विजय कुमार मौर्य, शमशेर सिंह, बबलू कुमार, उत्तम सिंह, धिरेन्दर, संदीप, महेंद्र प्रसाद, चन्द्रजीत, संतोष, चन्दन, अजीत कुमार सिंह, श्री प्रकाश, विशाल, रविन्द्र नाथ, प्रभु नारायण सहित अन्य कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं।

Up 18 news report by Ajay Kumar & Anand Prakash Tiwari✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir