नुक्कड़ नाटक ‘जान है तो जहान है’ का आयोजन।
संरक्षा के प्रति नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया गया जागरूक।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा आमजन में संरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे समपार संख्या 83 बीटी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर अस्मिता नाट्य एवं सामाजिक सांस्कृतिक संस्था द्वारा संरक्षा जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक ‘जान है तो जहान है’ का आयोजन किया गया। लोगों को जागरूक किया गया कि रेलवे लाइन को यहां-वहां गाड़ी से पार नहीं करना चाहिए, ऐसा करना उसकी जान एवं रेल यात्रियों की जान को जोखिम में डालना है। सावधानीपूर्वक सुरक्षित रेलवे लाइन पार करने के लिए समपार फाटक आदि का उपयोग करना चाहिए। बंद समपार फाटक को अन्य किसी तरीके से पार नहीं करना चाहिए। अनावश्यक रूप से गेटमैन पर दबाव बनाकर बंद फाटक को खोलने की कोशिश कदापि नहीं करनी चाहिए।