उत्तर प्रदेश योगी 2 की सरकार में 15 प्रस्ताव पर मुहर लग गया जिस में मुख्य रूप से चिकित्सा संबंधित शिक्षा संबंधी और कृषि संबंधी प्रस्ताव का विशेष ध्यान रखते हुए कैबिनेट की मीटिंग संपन्न हुई और 15 प्रस्तावों को पास कर दिया गया,
UP कैबिनेट ब्रीफिंग मंत्रीगण सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही
कुल 15 प्रस्ताव पास..
कृषि विभाग द्वारा-किसानों के हित मे महत्वपूर्ण निर्णय
प्रदेश के 62 जनपदो ने 2100 नवीन राजकीय नलकूप लगाए जाने को मंजूरी ,2023/24 के अंत तक योजना पूरी होगी,एक नलकूप 50 हेक्टेयर खेत की सिंचाई करेगा..
वर्तमान मानूसन के ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा 2 लाख क्विंटल डोरिया सरसो की प्रजाति का निशुल्क वितरण को मंजूरी,प्राथमिकता के आधार पर जनपदो में वितरण होगी,पीएम किसान निधि अंतर्गत रजिस्टर्ड किसानों को ब्लॉक स्तर पर पहले आओ-पहले पाओ के अंतर्गत वितरण होगा
प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार के नियम में बदलाव को मंजूरी,5 सितंबर की बजाय आगे तिथि घोषित होगी,नई पद्धति में कुल 18 अलग अलग श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
राजकीय मेडिकल कॉलेज व अन्य शासकीय मेडिकल शिक्षण संस्थानों में 10 हजार नए पदों के सृजन को मंजूरी