विराट बिरहा दंगल का अयोजन।
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर नियामताबाद विकास खण्ड ग्राम पंचायत अमोघपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बरही के शुभ अवसर पर अमोघपुर दंगल समिति के तत्वावधान में विराट बिरहा दंगल का कार्यक्रम दिनांक 31अगस्त 22 को स्थान,पंचायत भवन पर बिरहा गायक ओम प्रकाश दिवाना, मोहनियां बिहार और बिरहा गायिका मीरा मूर्ति, डुमराव बक्सर बिहार के बीच बिरहा दंगल का आयोजन किया गया है।