Friday, August 29, 2025

हरतालिका तीज पर हंस वाहिनी प्रांगण केकराही में अंतर्जनपदीय विराट कुस्ती दंगल का हुआ आयोजन।

हरतालिका तीज पर हंस वाहिनी प्रांगण केकराही में अंतर्जनपदीय विराट कुस्ती दंगल का हुआ आयोजन।

करमा,सोनभद्र (सेराज अहमद)

स्थानीय विकास खण्ड केकराही गांव स्थित हंस वाहिनी प्रांगण में हर वर्षो की भांति चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए हरतालिका तीज पर्व पर विराट कुस्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमे अंतर्जनपदीय पहलवानो ने भी कुस्ती दंगल में भाग लिया। निर्णायक की भूमिका सन्तोष तिवारी द्वारा निभाई। कुछ प्रमुख विजेता पहलवानों को धनराशि एवम अंग वस्त्र से ग्राम प्रधान रामचंद्र प्रजापति ने सम्मानित किया।शेष पहलवानों को निश्चित की गई धनराशि दी गई। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो लोग कुस्ती दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए उपस्थित रहे। भारी संख्या में उपस्थित जनता को नियंत्रित करने के लिए कर्मा थाना उप निरीक्षक रूपेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे। क्षेत्रों के सम्भ्रांत लोगों में उमाकांत मिश्र, अरविन्द विश्वकर्मा, बीडीसी संजय सिंह, राजेश जायसवाल,अरुण पति त्रिपाठी,राजेंद्र प्रसाद पांडेय, कृष्ण मुरारी आदि उपस्थित रहे।
पहलवान चिन्नी हाजीपुर,मिर्जापुर, और नर्सिंग पहलवान वाराणसी की 23000 रुपए की अंतिम कुस्ती बराबरी पर छूटी। दंगल में मुख्य रूप से दीपक बनारस,सुनील मुगलसराय चंदौली, रामदेव सोनभद्र, गोलू पहलवान हाजीपुर, गोपी बनारस, अमन पहलवान बेलहवा सोनभद्र ने 2000से150000 रुपए तक इनामी कुस्ती लड़कर जीत हासिल किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir