Friday, August 29, 2025

आमने सामने की टक्कर में वाइक सवार दो गम्भीर 

आमने सामने की टक्कर में वाइक सवार दो गम्भीर

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

बीजपुर रेनुकूट मार्ग के ग्राम सभा इंजानी के दुर्गा मंदिर के पास बुधवार को दोपहर में दो बाइक सवार की आपस मे आमने सामने भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत इतनी तेज हुई कि दोनों के हाथ और पैर की हड्डी टूट गयी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पहुँच कर घायलों की मदत के लिए डायल 112 पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शिवलाल गौतम पुत्र रामकेश्वर निवासी नधिरा उम्र 25 तथा पप्पू चरण पुत्र विश्वनाथ केवट उम्र 30 निवासी धरतीडॉड को ग्रामीणों के सहयोग से ले जाकर एनटीपीसी धन्वन्तरि हास्पिटल में भर्ती कराया जहाँ दोनों की हालत गम्भीर बताई गई। बताया जाता है कि एक बाइक सवार नधिरा से बीजपुर तो दूसरा बीजपुर से बकरिहवा की तरफ जा रहे थे , रफ्तार पर अंकुश नही लगा पाए दोनों की एक दूसरे में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हास्पिटल से आये मेमो के आधार पर पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर घायलों के परिजनों को सूचित कर विधिक करवाई में जुट गयी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir