वाराणसी। प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वे -2024 ग्रामीण के सर्वे में लापरवाही बरतने वाले बीडीओ व सर्वेयरों को कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने 20 फरवरी तक बिना गड़बड़ी के सर्वे पूरा कराने का निर्देश दिया।
सीडीओ ने गुरुवार को सभी खंड विकास अधिकारियों व सर्वेयरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सर्वे की प्रगति की समीक्षा की।
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने सभी सर्वेयरों को गम्भीरता से त्रुटिरहित सर्वे का काम 20 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सर्वे कार्यों की प्रगति की समीक्षा 10 फरवरी को करने और इस दौरान जिन सर्वेयरों का कार्य संतोषजनक नहीं मिला उनके विरुद्ध कार्रवाई की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी सर्वेयर यह सुनिश्चित करेंगे की पात्र परिवार सर्वे से वंचित न रह जाए और किसी पात्र व्यक्ति का सर्वे नहीं किया गया तो संबंधित सर्वेयर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को सर्वे की नियमित समीक्षा करते हुए 20 फरवरी तक सर्वे कार्य पूर्ण कराने की हिदायत देते हुए कहा कि खराब प्रगति वाले खंड विकास अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।