Friday, August 29, 2025

प्रशिक्षण से पराक्रम तक विजय सेना निर्माण’ की सफलता हेतु हुई बैठक

‘प्रशिक्षण से पराक्रम तक विजय सेना निर्माण’ की सफलता हेतु हुई बैठक

सोनभद्र। सोनांचल में विधान सभा स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कांग्रेस के प्रभारी सचिव राजन दुबे जी की उपस्थिति मे समीक्षा बैठक हुयी। इस दौरान विधान सभा रार्बट्सगंज 401 मे आवेदन करने वाले समस्त लोगों से बातचीत की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिह गोंड़ ने की। उन्होंने बताया कि14को जिले के प्रभारी द्वारा विधान सभा रार्बट्सगंज 401 की प्रशिक्षण संबंधी तैयारी बैठक की गयी l उस दिन प्रभारी राजन दुबे जी का रात्रि प्रवास ओबरा विधान सभा 402मे रहा। 15 को अनपरा नगर के कांग्रेस जनों से मुलाकात की तत्पश्चात पिपरी नगर पंचायत और रेनूकूट नगर पंचायत के कांग्रेस जनों से संपर्क करते हुए ओबरा नगर पंचायत मे शाम को बैठक की एवं रात्रि विश्राम किया l गुरुवार को
पीसीसी सद्स्य ईश्वरी नारायण सिंह से मुलाकात कर जिला मुख्यालय स्तिथि काग्रेस जिला कमेटी कार्यालय पर बैठक मे शामिल हुए। इस मौके पर शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी उपाध्यक्ष इंजीनियर जितेंद्र कुमार पासवान, जगदीश मिश्रा, जिला महासचिव राजबली पांडेय, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रमेश देव पांडेय, शहर कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष बेबी सिंह, पीसीसी सदस्य सुशील पाठक, सेवादल के अध्यक्ष कौशलेस पाठक ,ब्लाक अध्यक्ष चतरा निगम मिश्रा, कर्मा ब्लाक के अध्यक्ष वंशीधर देव पांडेय, जिला सचिव सालिक राम कनौजिया, नगवा ब्लाक के अध्यक्ष राम विलास पनिका, शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव शंकर लाल भारती, शहर सेवा दल के अध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आशुतोष दुबे,पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष नामवर सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी की सचिव उषा सिंह आदि उपस्थित रहें l

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir