Friday, August 29, 2025

महाविद्यालय में रोवर्स / रेंजर्स के पंच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ।

महाविद्यालय में रोवर्स / रेंजर्स के पंच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ।

ओबरा(सोनभद्र)।नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 17 फरवरी बृहस्पतिवार को रोवर्स /रेंजर्स के पंच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के रेंजर्स प्रभारी डॉ संतोष कुमार सैनी एवं रोवर्स प्रभारी प्रो. राजेश प्रसाद के द्वारा कराया गया।शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद कुमार द्वारा मां सरस्वती के पूजन -अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात कु प्रज्ञा मिश्रा, कु आशा, हर्षिता पाण्डेय,अर्पिता पाण्डेय, दीक्षा,साक्षी द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का बहुत ही सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया।स्वागत गीत के पश्चात रोवर्स/रेंजर्स ने स्काउट गाइड प्रार्थना प्रस्तुत की तथा महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा स्काउट गाइड ध्वज को फहराया गया।तत्पश्चात सुनील कुमार सिंह प्रशिक्षक एवं डी ओ सी सोनभद्र, शुभम सोनी प्रशिक्षक द्वारा सभी अतिथियों का स्कार्फ एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।इसके बाद रोवर्स प्रभारी प्रो राजेश प्रसाद एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ एस के सैनी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया गया।अतिथियों के स्वागत के पश्चात रोवर्स/रेंजर्स प्रशिक्षुओं द्वारा बहुत ही सुंदर मंत्र मुक्त कर देने वाले अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बड़ा ही मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया गया।मंच संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ.संतोष कुमार सैनी द्वारा किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कु.गरिमा सिंह ने शिव तांडव पर आधारित बहुत ही सुंदर एकल नृत्य, प्रज्ञा मिश्रा, काजल , यजुर्वेद शाह ने सुंदर एकल देश भक्ति गीत, शिवानी सिंह, हर्षिता पांडे, अर्पिता पाण्डेय,ने समूह गीत,दीक्षा,साक्षी,अर्पिता पांडे,हर्षिता पाण्डेय,इत्यादि ने बहुत ही मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया।समसामयिक मुद्दे मतदान एवं मताधिकार के प्रयोग पर यजुर्वेद शाह,नवनीत कुमार ,बाबूलाल एवम उनके रोवर्स साथियों द्वारा नेताओं के लॉलीपॉप तथा प्रज्ञा मिश्रा, हर्षिता अर्पिता पाण्डेय,गरिमा सिंह,शिवानी सिंह,इशिका,दीक्षा, साक्षी, कहकशा, इत्यादि रेंजर्स द्वारा वोट की चोट शीर्षकों वाले बहुत ही सुंदर,उदेश्यपरक नाटकों का बहुत ही अद्भुत प्रस्तुतीकरण किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रज्ञा मिश्रा ने *एक बात पूछती हूं बताना ना बाबू जी, छुपाना ना बाबू जी* बोल वाले गीत का अद्भुत प्रस्तुतीकरण कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । विशिष्ट अतिथि डॉ. राधाकांत पांडे जी ने शिविरार्थियों को राष्ट्र सेवा का संदेश दिया। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महोदय जी ने रोवर/ रेंजर्स के उद्देश्य एवं कर्त्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए शिविरार्थियों को अनुशासित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने व राष्ट्र की सेवा का संकल्प दिलाया। रेंजर प्रभारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने रोवर्स एवं रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविरों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी शिविरार्थियों से पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर देश सेवा का संकल्प लेने का आवाहन किया । कार्यक्रम के अंत में रोवर्स प्रभारी प्रो. राजेश प्रसाद जी द्वारा आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिविरार्थियों को राष्ट्र सेवा के लिए हर तरह से तत्पर रहने का आह्वान किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन के पश्चात श्री सुनील कुमार सिंह प्रशिक्षक एवं डीओसी सोनभद्र, श्री अनिल कुमार सिंह प्रशिक्षक एवं प्रवक्ता ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज तथा शुभम सोनी प्रशिक्षक द्वारा शिवरार्थियों को मार्च पास्ट, विभिन्न प्रकार की तालियों, ध्वज शिष्टाचार, यू एवम वी शेप , स्काउट गाइड शिविर के सामान्य नियमों इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी । उक्त अवसर पर डॉ.उपेंद्र कुमार , डॉ. विकास कुमार, डॉ विभा पांडे, डॉ.विजय प्रताप यादव इत्यादि प्राध्यापक गणों के साथ-साथ कार्यालय अधीक्षक श्री प्रमोद केसरी, विकास कुमार मौर्य, महेश पांडे ,सरफुद्दीन, कुंदन ,कामेश्वर रामचरण मौर्य इत्यादि कर्मचारी गण एवं मीडिया के लोग तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir