पीजी कालेज ओबरा में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर भव्य सेमिनार का आयोजन
सोनभद्र,
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 2 सितम्बर गुरुवार की देर सायं मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमो में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन शीर्षक पर एक भव्य ऑफ़लाइन सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ छात्रों ने भी बढ़- चढ़कर भाग लिया। उक्त सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में महिला सशक्तिकरण के विविध पहलुवों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि, नारी शक्ति को शक्तिशाली बनाये बिना राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव नही हैl आपने महिलाओं/बेटियों को समुचित सुरक्षा, संरक्षा व भयमुक्त स्वस्थ वातावरण दिए जाने पर बल दिया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रेनू सिंह,असिस्टेंट कमिश्नर (जीएसटी ) बाराबंकी ने महिलाओं की सुरक्षा से सम्बंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए ,महिलाओं/बेटियों को अपना आत्म विश्वास बढ़ाने एवं निडर होकर गलत कार्यों का खुलकर विरोध करने के साथ- साथ अपनी शक्ति को पहचानने पर बल दिया। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित होते हुए ओबरा थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा पर सरकार एवम पुलिस विभाग द्वारा चलाए चलाए जा रहें विभिन्न कार्यक्रमों, महिला हेल्प डेस्क, हेल्पलाइन नंबरों 112, 181,1090, 1076 इत्यादि के बारें में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राधाकान्त पाण्डेय नें नारी शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि,जहां पर नारियों की पूजा होती है वही पर देवता भी निवास करते हैं,वही डॉ बीना यादव ने महिला सुरक्षा को आवश्यक बताते हुए, देश के विकास में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया। डॉ.रंजीत सिंह ने अपने स्वागत भाषण के साथ -2 प्राचीन काल की विदुषी महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डालते हुए, महिला सशक्तिकरण को आज की आवश्यकता बताया ।डॉ. अमूल्य कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के स्वागत एवं माँ की ममता पर सुंदर कविताये प्रस्तुत की। महाविद्यालय में मिशन शक्ति के संयोजक डॉ संतोष कुमार सैनी ने मंच संचालन करते हुए प्राचीन काल से लेकर वर्तमान तक महिलाओं/बेटियों की स्थिति,उनकी समस्याओं व उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें समुचित सुरक्षा, सम्मान,भयमुक्त स्वस्थ स्वतंत्र माहौल व उनके अधिकार उन्हें प्रदान किया जाना आवश्यक बताया । डॉ. विभा पांडेय व डॉ.मीरा यादव ने महिला सुरक्षा व उनके उत्तम स्वास्थ्य पर चर्चा किया । कार्यक्रम व सेमिनार हाल को सुंदर, भव्य एवम आकर्षक बनाने का कार्य डॉ.वैशाली शुक्ला व डॉ. महीप द्वारा किया गया । सेमिनार का शुभारम्भ वर्णिका राय,फलक एवं दीक्षा द्वारा सरस्वती वंदना व शुभा एवं सीमा के स्वागत गीत के साथ किया गया। शिवानी दुबे, वर्णिका, फलक इत्यादि छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण,बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, सशक्त नारी-सशक्त राष्ट्र इत्यादि शीर्षक पर सुंन्दर कविताओं को प्रस्तुत किया गया। अंत में सेमिनार में उपस्थित सभी प्राध्यापको,अतिथि गण छात्र-छात्राओं द्वारा महिलाओं/बेटियों की सुरक्षा,शिक्षा,सशक्तिकरण एवं स्वालम्बन के लिए तन,मन धन से समर्पित होकर कार्य करने की शपथ ली गई।कार्यक्रम में डॉ किशोर कुमार सिंह ने महिलाओं को शिक्षित करने व उनके अधिकार तथा सम्मान दिए जाने पर बल दिया।कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार,डॉ विकास कुमार,डॉ महीप कुमार,डॉ विजय प्रताप यादव,डॉ नीरज सिंह व कर्मचारी गण में प्रमोद कुमार केशरी,विकास कुमार,धर्मेंद्र कुमार,महेश कुमार पाण्डेय सहित रोवर्स रेंजर्स,एनएसएस, व एनसीसी समेत महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहें।
Up18news se chandramohan Shukla ki report