प्रेस विज्ञप्ति
आज शिव एवं शक्ति के आराधना हेतु 2 शिवालयो में स्वच्छता अभियान चलाकर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के संयोजन में मुन्डेश्वर महादेव,एवं शूलटंकेश्वर महादेव के कैम्पस में स्वच्छता अभियान चलाकर पौधे लगाए गए तथा दर्शनार्थियों
हेतु प्याऊ की व्यवस्था भी घड़े रखवा कर की गई, जिसके मुख्य अतिथि 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमान्डेंट राजेश्वर बालापुरकर जी थे मुख्य अतिथि ने कहा हमें गावं गांव में भी सभी को स्वच्छता एवं हरियाली हेतु जागरुक करना है जिसमें सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह हम सभी के साथ मिलकर पर्यावरण को संरक्षित कराने हेतु सदैव तत्पर रहकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिसके लिए वो सदैव बधाई के पात्र हैं विशिष्ट अतिथि बन विभाग के रेन्ज आफिसर श्री दिवाकर दूबे जी ने कहा हम अपने रेन्ज के सारे मन्दिरों में सृजन संस्था के साथ मिलकर हरियाली करेंगे, विशिष्ट अतिथि श्री राजन पटेल जी ने कहा हम सदैव समाज के स्वच्छ वातावरण में अपनी भागीदारी निभायेंगे, अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान रमेश साहनी ने अपने ग्राम सभा को सदैव स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु जागरुक रहते है पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता जल संरक्षण एव़ं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई, जिसमें ग्राम सभा के सम्मानित बन्धुओं ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई। 95 बटालियन सीआरपीएफ प्रवीण सिंह व पूरी टीम,बन विभाग की टीम,एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास की टीम ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई।मुख्य रुप से राजन पटेल, विवेक पांडेय सतीश पटेल, कमलेश शाहनी,आत्मा राम आदि ने प्रमुख रुप से भागीदारी निभाई
स्वच्छ काशी सुन्दर काशी हरित काशी।