लोहरा ग्राम प्रधान पति सुरेश हरिजन के दाहिने जंघे में लगी गोली, नामजद एफ आई आर दर्ज
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस रिपोर्टिंग चौकी सुकृत क्षेत्र के ग्राम सभा लोहारा के ग्राम प्रधान पति सुरेश बाबू हरिजन 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विक्रमा राम हरिजन को रात्रि 10:30 बजे एक फायरिंग में दाहिने जंघे में गोली लगी है।
घटना की सूचना पाते ही चौकी प्रभारी सुकृत ज्ञानेंद्र सिंह तत्काल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर सबसे पहले घायल सुरेश हरिजन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर पहुंचाया। जहां घायल सुरेश की गंभीर स्थिति के मद्देनजर मधुपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद तुरंत ट्रामा सेंटर वाराणसी रिफर कर दिया। ट्रामा सेंटर बीएचयू भर्ती होने के 1 घंटे बाद इलाज के बाद अस्पताल से डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया।
दूसरी तरफ घटना में घायल सुरेश हरिजन अपने ही ग्राम सभा लोहरा में अपना प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं। जहां रात्रि के 10:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी को अपने बयान में कहा कि रात्रि में मैं किसी अन्य को नहीं पहचाना, मैं सिर्फ अपने ग्राम सभा निवासी अजीत मौर्य 25 वर्ष पुत्र अर्जुन मौर्या को पहचानता हूं जिन्होंने मुझे गोली मारा है। इस बयान के बाद पुलिस ने अजीत मौर्या के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज किया गया है।
एफ आई आर दर्ज होने के होने के बाद पुलिस नेअजीत मौर्या को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अजीत मौर्य इस घटना में शामिल होने से इनकार किया है। श्री मौर्या का आरोप है कि चुनावी रंजिश के कारण मुझे सुरेश द्वारा अनावश्यक रूप से फंसाया जा रहा है। जबकि सच्चाई कुछ और है। सुरेश अपना दो शादी किए हुआ है। जिसमें एक लड़की नाबालिक है। सुरेश की शादी को मैं कोर्ट में चैलेंज किया हूं। जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। सुरेश हरिजन के आरोप के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ में अजीत ने घटना में शामिल होने के इनकार के बाद प्रस्तुत बयान के मद्देनजर पुलिस सच्चाई खोजने की पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर रही है।
Up18news se Anand Prakash Tiwari ki report