बिल्ली मारकुण्डी पत्थर के खदान में हुए श्रमिक की मौत पर भाजपा नेता ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शाशन को लिखा पत्र
-कार्वाही की कि माग
सोनभद्र
बिल्ली मारकुण्डी पत्थर के खदान में श्रमिक के मौत के मामले में भाजपा नेता अनिल द्विवेदी ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शाशन को दिया पत्र पत्र के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि खदान पूर्णतया अबैध तरीके से चलाई जाती है पूरे खनन बेल्ट की सबसे गहरी खदान है हादसे में मृतक श्रमिक को एक करोड़ तथा घायल को 50 लाख मुआवजे की भी माग किया श्री द्विवेदी ने बताया कि मुख्य सचिव ने जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया!
Up18news se chandramohan Shukla ki report