सांसद खेल महोत्सव में दिव्यांग खेलों को विश किया जाए शामिल
दिव्यांग बंधु
आगामी अक्टूबर माह में वाराणसी में होने वाले सांसद खेल महोत्सव में दिव्यांग जनों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाए, राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने आज माननीय सांसद काशी के श्री नरेंद्र मोदी जी को एक पत्र लिखकर उनसे मांग की कि सांसद दिव्यांग खेल महोत्सव में दिव्यांग खिलाड़ी को प्रतिभागी बनाकर उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाए उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए स्पेशल ओलंपिक, पैरा ओलंपिक
दिव्यांग क्रिकेट शारीरिक चुनौतीपूर्ण क्रिकेट, दृष्टिबाधित क्रिकेट, एवं व्हीलचेयर क्रिकेट जैसे अनेक खेल हैं जिनका प्रदर्शन वह समय-समय पर करते रहते हैं उन्होंने बताया कि मूक बधिर
के खेल अलग है और बौने लोगों के खेल अलग हैं शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण जो लोग हैं उनके खेल अलग मानसिक के अलग है इन सभी खेलों को अगर हम सम्मिलित करते हैं तब इस आयोजन की सार्थकता होगी इस आशय के पत्र पर आज प्रधानमंत्री कार्यालय में जन सुनवाई कर रहे उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री माननीय रविंद्र जयसवाल जी ने तत्काल विषय का संज्ञान लिया और जिलाधिकारी वाराणसी को निर्देशित किया कि दिव्यांग खेलों को भी सम्मिलित किया जाए उन्होंने दूरभाष पर भी वार्ता की डॉक्टर उत्तम ओझा जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिव्यांगजनों को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने के लिए सार्थक पहल है, आज सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ संजय चौरसिया ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दिव्यांग खेलों को सम्मिलित करने की मांग की है
डॉक्टर उत्तम ओझा
काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट