मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर चल रहा बड़ा खेल
बगैर जांच पड़ताल के ही सुविधा शुल्क के दम पर जारी किया जा रहा लाइसेंस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट
सोनभद्र। लाइसेंस बनवाने के लिए अनिवार्य मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए अब 40 वर्ष के ऊपर के लोगों को दर- दर की ठोकरें नही खानी पड़ेगी। उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की तर्ज पर संयुक्त जिला चिकित्सालय से बतौर सुविधा शुक्ल अदा कर बगैर कोई जांच पड़ताल कराए मेडिकल सर्टिफिकेट आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ संबंधित लोगों को एआरटीओ कार्यालय के आसपास जमघट लगाए बैठे दलालो की शरण लेनी पड़ेगी।
भरोसेमंद बताया कि 40 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके लोगो को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एआरटीओ कार्यालय अपना लाइसेंस बनवाने जाने वाले संबंधित लोग मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए एआरटीओ कार्यालय के आसपास जमघाट लगाए बैठे दलाल किस्म के लोगों के साथ जिला अस्पताल पहुंचते हैं। जहां अस्पताल के काउंटर पर्ची पर तैनात कर्मियों सहित नेत्र विभाग के लोगो द्वारा बगैर जांच पड़ताल किए 100 से 200 रुपए बतौर सुविधा शुल्क लेकर मनमानी तौर पर संबंधित को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर दिया जा रहा है। सूत्रों में दावा करते हुए कहा कि यदि बीते दो माह के भीतर ड्राइवरी लाइसेंस के लिए जिला अस्पताल से जारी किए गए मेडिकल सर्टिफिकेट की उच्च स्तरीय जांच करा दी जाए तो कईयों के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। उधर लगाए जा रहे आरोपो के बाबत जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन वे मौजूद नहीं मिले। लिहाजा सीएमएस का पक्ष नहीं लिया जा सकता।
लाख पावंदियो व डीएम के निरीक्षण के बाद भी नही सुधरी व्यवस्था
लोगों ने बताया कि लाख पाबंदियां व जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा बीते दिनों किए गए निरीक्षण के बावजूद उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की स्थिति जस की तस बनी हुई है। आरोप है कि अवैध कमाई के चक्कर में एआरटीओ कार्यालय से बतौर सुविधा शुल्क लेकर मनमानी तौर पर ड्राइवरी लाइसेंस सहित अनफिट वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी बीएन सिंह का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए एआरटीओ कार्यालय से दो माह के भीतर जारी किए गए ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट की जांच करने की मांग की है। दवा है कि यदि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दी जाए तो एक बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है।
Up18news report by Sangam Pandey