ब्रेकिंग न्यूज
थाना प्रभारी सहित 6 के खिलाफ मुकदमे का आदेश
मीरजापुर जिगना
जिगना थाना प्रभारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज़ करने का सीजेएम कोर्ट ने दिया आदेश नए कानून वि0एन0एस0 में न्यायालय ने थाना प्रभारी शैलेश राय, एसआई सुभाष यादव सहित छः लोगों पर एफआईआर दर्ज़ करने का दिया आदेश, थाना प्रभारी शैलेश राय पर अवैध रुप से जमीन कब्ज़ा कराने का है आरोप । उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर जिगना थाना प्रभारी शैलेश राय हल्का दरोगा और थाने की फोर्स सहित पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने का है आरोप