स्वास्थ्य उपकेंद्र करकी में जलजमाव।
करमा सोनभद्र( सेराज अहमद )
विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत करकी में बना स्वास्थ्य उप केंद्र बरसात के पानी से जलमग्न हो गया है जिससे उपकेंद्र पर मिलने वाली गर्भवती महिलाओं की सुविधा पर समस्या आने लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत करकी में विगत 12 वर्ष पूर्व बना स्वास्थ्य उप केंद्र बारिश के पानी से चारों तरफ से जलमग्न हो गया है पानी की निकासी की समस्या होने से पानी उपकेंद्र के अंदर बाहर जमा पड़ा है । उपकेंद्र पर तैनात एनम प्रेम शिला देवी ने बताया कि उक्त समस्या से मैंने उच्चाधिकारियों सहित ग्राम प्रधान को भी सूचित किए परंतु अभी तक इसका निदान नहीं हो पाया है जिसके कारण उप केंद्र के अंदर जाकर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ देने में असुविधा होने लगी है। समस्या को देखते हुए एक बार पुनः ए एन एम प्रेम शिला देवी ने खण्ड विकाश अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।