तीन दिवसीय श्रीगणेश उत्सव प्रारंभ
गीत संगीत, नृत्य, कला, अंताक्षरी, बच्चों की प्रस्तुति,
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर आज से सुधीर भास्कर पाण्डे के आवास न्यू महाल लाट नं० _2 में तीन दिवसीय श्रीगणेश पूजनोत्सव की शुरुआत विधि विधान के साथ की गई । जिसमें श्रीगणेश भगवान के समक्ष बच्चों द्वारा भजन, अंताक्षरी जैसे अनेक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर प्रशांत बोरवनकर, शरद चन्द्र मिश्रा, सुधीर कुमार पाण्डेय, अतुल श्रीवास्तव, डॉ० धर्मेंद्र, संजय शर्मा,अर्चना पाण्डे, मोनिका शर्मा,प्रमिला,नीता बोरवणकर, मिताली, दिव्याँशी शर्मा, कृष्णा,अलका, कु० सुषमा पाण्डेय, श्रुति पांडे, साक्षी, निवेदिता, श्रृंखला, विदिशा, अनु आदि लोग उपस्थित थे।