ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के शेरापट्टी गांव में शादी करवाने का झांसा देकर पैसा ऐंठने वाले दो युवक एवं एक युवती में से एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा और फिर थाने पर ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
हरियाणा से आये 2 से तीन की संख्या में युवक ने अम्बेडकर नगर के रहने वाले दो युवक व एक युवती पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐठ लिया है। हम लोगों को छोड़कर भाग रहा था। भागने का अंदेशा होते ही हरियाणा के युवकों ने एक को बाइक के ऊपर से ही धर दबोचा और विवाद शुरू हो गया। तेज़ आवाज सुनकर ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गए किसी ने बच्चा चोर समझा तो किसी ने मारपीट का मामला इसी बीच ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी, बाद पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण थाने पर ले आये। वहीं एक युवक और युवती फरार होने में सफल हो गया।
ख़बर लिखे जाने तक कोई तहरीर नही प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।