आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ कि मौत,
रायपुर सोनभद्र (संतेश्वर सिंह)
बारिश होने पर महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए तभी तेज चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
रायपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिकरवार के निवासी सत्यनारायण विश्वकर्मा उम्र लगभग 52 वर्ष का खेत सड़ सोत में है वह अपने खेत पर धान की फसल का निराई गुड़ाई कर रहे थे कि दोपहर में हल्की फुल्की बरसात होने लगी इसी बीच बरसात से बचने के लिए बगल में ही महुआ के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए इसी बीच तेज चमक गरज के साथ विजली गिर पड़ी चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई ।
आस पास के लोगों ने देखा तो तत्काल सहायता के लिए पूर्व प्रधान मुलायम सिंह यादव को सूचना दिए अपनी गाड़ी लें कर तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
बताते चले कि सत्यनारायण विश्वकर्मा बहुत ही अच्छे कारीगर थे लोहा का काम किया करते थे फावड़ा कुदाल कुल्हाड़ी इत्यादि बहुत सारे औजार का निर्माण किया करते थे। इनको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पाकर चौकी प्रभारी सरई गढ़ योगेन्द्र पांडेय मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए।