ईसीआरकेयू ने मनाया श्रमिक दिवस।
चन्दौली ब्यूरो / डीडीयू नगर, मज़दूर दिवस एक मई को ईसीआरकेयू शाखा 2 डीडीयू के शाखा कार्यालय के प्रांगण में समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा मई दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर शाखा सचिव कामरेड भैया, शाखा अध्यक्ष कामरेड शोभनाथ सिंह, संयुक्त सचिव कामरेड आई.बी.मिश्र, उपाध्यक्ष कामरेड राममिलन,कोषाध्यक्ष कामरेड महेंद्र सिंह के साथ विपुल सिंह, अखिलेश कुमार,कमलेश राम,अमित राय, डी के एस राय, ए के श्रीवास्तव एवं मनोहर कुमार समेत सभी कर्मचारियों ने शहीद हुए रेल कर्मचारियों कि शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया!
साथ ही सभी कामरेड साथियों ने शहीदों को नमन करते हुए श्रमिक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए समस्त युवाओं को संगठित रहने का संदेश दिया।उपरोक्त समाचार शाखा सचिव भैया लाल द्वारा प्राप्त हुआ।