अभियान के दौरान राजातालाब तहसील क्षेत्र के गांवों में कोविड-19 के लक्षण युक्त लोगों को हुआ मेडिसिन किट का वितरण
तहसीलदार राजातालाब ने कम्युनिटी किचन से गरीब असहायो को किया भोजन पैकेट का वितरण
रोहनिया-उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी वाराणसी के मार्गदर्शन में राजातालाब तहसील क्षेत्र के गांवों में कोविड 19 के लक्षणयुक्त लोगो को चिन्हित करते हुए दवा वितरण करने का 5 मई से अभियान चलाया जा रहा है।जिसके दौरान शनिवार को रण विजय सिंह एडीएम प्रशासन,बच्चू सिंह एडीएम प्रोटोकॉल,सिद्धार्थ यादव उप जिलाधिकारी राजातालाब,योगेन्द्र शरण शाह तहसीलदार राजातालाब,नीरज कुमार नायब तहसीलदार,आकृति श्रीवास्तव नायब तहसीलदार द्वारा तहसील के विभिन्न ग्रामों में स्वयं उपस्थित हो कर दवा वितरण कराया गया।
सेवापुरी तथा आराजी लाइन के ग्राम पंचायतों में लेखपालो द्वारा कुल 1721 मेडिकल किट लक्षणयुक्त व्यक्तियों को निशुल्क उपलब्ध करायी गयी ।
इसके साथ साथ तहसील राजातालाब के अंतर्गत कम्युनिटी किचन की स्थापना की गयी है।जिसके माध्यम से कोराेना महामारी में यदि कोई परिवार रोजगार विहीन एवम भुखमरी के कगार पर है , एवम घुमंतू परिवारों को कम्युनिटी किचन से प्रतिदिन 200 भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे है।
इसके साथ ही तहसील स्तर पर एक कॉविड्ट हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है।इसका नम्बर 8382932838 है ,जो सुबह 8 से शाम 8 बजे तक चालू है।कोविड संबंधी किसी प्रकार की समस्या के लिए कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर कॉल कर के समस्या का निराकरण करा सकता है।इसके अलावा ब्लॉक सेवापुरी ,ब्लॉक आराजी लाइन सीएचसी अराजिलाइन , सीएचसी सेवापुरी द्वारा तहसील राजा तालाब के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लक्षणयुक्त व्यक्तियों को अब तक कुल 6341 मेडिकल किट वितरित की गयी।