अभिभावक संघ की बैठक संपन्न
घोरावल – राम अनुज धर द्विवेदी
भारतीय इण्टर कालेज घोरावल में शनिवार को शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक की गई। बैठक में अभिभावक संघ के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के चयन पर चर्चा हुई। जिसमें अभिभावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौर्य, तथा मंत्री रामदेव यादव एवं कोषाध्यक्ष इंदु देवी का अभिभावकों नें चयन किया। सदस्य के लिए चौधरी,मुकेश,अब्दुल कुद्दुश,विनोद कुमार मिश्र,सत्यप्रकाश मौर्य,रामपति मौर्य,जितेंद्र सिंह। शिक्षकों की तरफ से सह मंत्री सुग्रीव का चयन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश देव पाण्डेय,उपप्रधानाचार्य राजेश्वरी सिंह,संचालन उमेश शुक्ल ने किया।प्रमोद श्रीवास्तव,नागेन्र्द सिंह,सन्तोष तिवारी,अशोक मिश्र,अरुण सिंह,राजकुमारी,सुमित, रमेश पाण्डेय,कमलेश,मृत्युंजय,अनिल,रामानन्द पाण्डेय,दिवाकर,ब्रह्मानंद,शांतेश्वर, प्रेमप्रकाश, रवि,उमामहेश्वर,शिवानंद ,रमेश दुबे ,ज्योति आदि लोग मौजूद रहे।