Friday, August 29, 2025

करनामें कहानी के पात्र और कुपात्र का कार्य बताते है

करनामें कहानी के पात्र और कुपात्र का कार्य बताते है.. वाह रे चौकी प्रभारी महोदय

वाराणसी के थाना चेतगंज क्षेत्र बेनिया चौकी प्रभारी का कारनामा लाजवाब है घायल चोटिल को ही हड़का कर बैठा लिया और खुद ही समझौता करा दिया घर वाले को अंदर जाने नहीं दिया !

मामला काली महाल मकान नंबर सी 12/ 70 लहंगपुरा वाराणसी का है बुगुर्ग व्यक्ति भवानी प्रसाद चौरसिया जिनकी उम्र 72 वर्ष डायलिसिस के पेशेंट भी हैं भाई के बच्चे आपस में नीचे तले पर कहासुनी गाली गलौज कर रहे थे बुर्गुग नीचे जाकर दोनों को समझाने लगे अपना सगा भाई प्रदीप चौरसिया और भतीजे गोलू, विशाल दोनों ने मिलकर इनको लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया !

 

जब पीड़ित ने 112 नंबर कॉल कर पुलिस बुलाई तो पुलिस पीड़ित को ही बेनिया चौकी ले गई और मारने वाले पहले से सेटिंग बनाकर चौकी पर बैठे थे ! *घटना रात्रि 9:30 बजे की आस पास की है बिना मेडिकल कराया बुजुर्गों के ऊपर अनावश्यक दबाव चौकी प्रभारी द्वारा बनाया गया और समझौता कर साइन करा लिया गया समझौते की कॉपी भी नहीं दिया गया* ! जब पीड़ित भवानी प्रसाद चौरसिया के घर वाले उनके पुत्र पत्नी चौकी प्रभारी से बात करना चाहे तो चौकी प्रभारी ने सब को डांट कर भगा दिया समझौता हो गया तुम लोग जाओ ! वाह साहब वाह आप तो कमाल के निकले ऐसे ही न्याय होने लगा तो निश्चित रूप से पुलिस का नाम और रोशन होगा लोगों का विश्वास और तेजी से बढ़ेगा जहां योगी जी पुलिसिंग को लेकर लगातार अधिकारियों को सचेत व कार्यशैली में सुधार के साथ न्याय के लिए दबाव बना रहे हैं वही इनकी अपनी मनमानी लोगों को न्याय के बजाय निराशा और भरोसा से कोसों दूर धकेल रही है ! परिजनों का कहना है कि जब हम लोग मेडिकल के लिए अर्थात इलाज के लिए कबीर चौरा ले गए तो वहां डॉक्टरों ने बोला कि पुलिस लेकर आईये तभी हो पाएगा ! अंततः निजी अस्पताल में उनका इलाज कराना पड़ा ! !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir