नीट की परीक्षा में लहराया परचम
सोनभद्र
डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर का पूर्व छात्र ध्रुव कुमार ने नीट ( मेडिकल) की परीक्षा में 625, / 720, अंक प्राप्त कर सफलता हासिल करते हुए इस क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। ज्ञातव्य हो कि ध्रुव कुमार बीजपुर शांतिनगर का मूल निवासी है। इसके पिता रविशंकर गुप्ता एक व्यवसायी हैं। शांतिनगर का मूल निवासी होने के कारण पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने ध्रुव कुमार को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर धरती पर भगवान के प्रतिरूप होते हैं। मानवता की सेवा उनका धर्म होता है। मुझे विश्वास है कि ध्रुव एक बेहतरीन डाॅक्टर बनकर मानवता की सेवा में हमेशा अव्वल रहेगा। उन्होंने कहा कि डीएवी के द्वारा दिया गया संस्कार युक्त शिक्षा मानवता की सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। विद्यालय के शिक्षक डाॅ आर के झा, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, विजय तिवारी, डॉ डी लाल, अनन्त मोहन आदि ने भी ध्रुव कुमार को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।