Friday, August 29, 2025

सोनेभद्र- दुर्गा मंडप में जिला श्रमिक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

आज दिनांक 16 अप्रैल दिन शनिवार को रेनू सागर मिट्ठू गेट, दुर्गा मंडप में जिला श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मजदूरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष, काशी प्रांत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रयागराज जमुना पार के प्रभारी आदरणीय ओमकारनाथ केसरी जी, एवं विशेष अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वर्तमान में शक्ति नगर विकास प्राधिकरण के सदस्यश्री केसी जैन जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान में जिला कार्यकारिणी सदस्य मान्यवर प्रभा शंकर मिश्रा जी, एवं श्रम प्रकोष्ठ के पूर्व क्षेत्रीय सह संयोजक विनोद कुमार शुक्ला जी का रहना हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रम प्रकोष्ठ केजिला संयोजक अनिल कुमार प्रधान ने उद्बोधन में बताया कि आज प्रधानमंत्री जीके द्वारा श्रमिक हित में इस श्रम कार्ड धारकों को रजिस्ट्रेशन कराने के तत्पश्चात, 200000 की हेल्थ बीमा, 500000 तक निशुल्क मेडिकल सेवा, एवं मातृत्व शिशु योजना , आवासीय विद्यालय योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना, सौर्य ऊर्जा सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी योजना, तमाम योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से, दिलीप गुप्ता जी राकेश बेसवार जी,सुमन सिंह जी, भगवती अग्रवाल जी नरेश यादव जी के साथ-साथ हजारों संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनपरा के मंडल महामंत्री श्री प्रमोद शुक्ला ने किया।

की योजना के बारे में बतायाकिया। जिनके द्वारा ई श्रमिक कार्ड पर प्रधानमंत्री के द्वारा दिए जा रहे तमाम तमाम योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir