आओ गीता पढ़े
जैसा कि आप सभी भली भॉति अवगत है कि चर्तुमास 29 जून 2023 से लग चुका है इस दिन के बाद से श्रीविष्णु जी अपना समस्त कार्यभार महादेव जी को सौंप कर चार मास हेतु क्षीरसागर में शेष नाग की सैया पर आराम करते है। हिन्दु धर्म में कोई भी नया कार्य इन दिनों में वर्जित है। इन दिनों लोग पूजा, जप, तप तथा विशेष सावधानियॉ बरततें है। भक्त गण इन दिनों विष्णु जी का ध्यान करते है। एक अन्य कारण कि इसी दिन श्री कृष्ण जी ने कुरूक्षेत्र के मैदान में अर्जुन जी को गीता सुनायी थी। इसी बात से प्रेरित होकर जन कल्याण हेतु वाराणसी के प्रशिद्ध ज्योतिशाचार्य पंडित राजेश पाण्डेय तथा उनके शिष्य अमित कुमार पाण्डेय, डा0 अजय पाण्डेय, पंडित नवीन पाण्डेय, जी0पी0 मल्लिकार्जुन, हेमा जी, आदि लोगों द्वारा आओ गीता पढ़े अभियान के तहत भारत के लगभग 10 राज्यों में विभिन्न प्रकार के शोषल मीडिया के माध्यमों से पूरे भारत वर्ष में लगभग 40 हजार से अधिक के लोगों को स्लोक आडियो/वीडियो तथा उसका विस्तृत विवरण भेजकर नियमित अध्यन किया व कराया जा रहा है तथा सप्ताह में एक बार पूर्व के स्लोको का विस्तृत व्याख्यान गूगल मीट के माध्यम से किया जाता है।
आओ गीता पढ़े अभियान अनवरत जारी रहेगा आप भी अभियान का हिस्सा बने और हमें हमारे व्हाट्सअप पर जुड़ने के लिये निवेदन करें हमार नम्बर है 9454963900।
👉 विशेष सूचना
गीता के 100 स्लोकों का अध्ययन कर कंठस्त करने वाले व्यक्ति जो गु्रप में जुड़े है उनको गीता की एक पुस्तक सम्मान पूर्वक गुरू जी द्वारा प्रदान की जायेगी।