Friday, August 29, 2025

आटो के धक्के से घायल युवक की मौत,घर में पसरा मातम।

आटो के धक्के से घायल युवक की मौत,घर में पसरा मातम।

सगड़ी से खैराही जा रहा था सुबास फरमा पहुचाने।

पीछे से आ रही आटो के धक्के से हुआ था घायल।

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

कर्मा थानांतर्गत पापी गांव के समीप मंगलवार की शाम लगभग 06 बजे मिर्जापुर हिंदूआरी मार्ग पर सगड़ी लेकर जा रहे युवक को तेज रफ्तार आटो ने टक्कर मार दिया, जिससे 32 वर्षीय युवक सुबास गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने एंबुलेंस से पीएचसी केकराही में भर्ती कराया गया, स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां बुधवार को सुबह लगभग 9.30 बजे मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय सुबास पुत्र अनंत निवासी कसया खुर्द थाना कर्मा सोनभद्र मगंलवार की शाम अपने छोटे भाई फोम के साथ फरमा पहुंचाने खैराही जा रहा था। पापी प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा था कि राबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार आटो ने सगड़ी (रिक्सा) में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि फरमा लदी सगड़ी के साथ आटो पलट गई। आटो में सवार लोगों सहित सुबास को भी गंभीर चोट आई। ग्रामीणों के मदद से उपचार के लिए एंबुलेंस से घायलों को पीएचसी केकराही भेजा गया। बुधवाकी सुबह घायल सुबास पुत्र अनन्त ने दम तोड दिया। सुबास गांव में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक को दो पुत्र है, जिसमे बड़ा बेटा 06 वर्ष दूसरा 04 वर्ष का है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुबास की पत्नि, उसके दोनो बच्चों सहित मां बाप का रो रो कर बूरा हाल है, पति की मौत की खबर से पत्नि ने आपा खो दिया है, वह बेसुध पड़ी रही। पीएम नहीं कराने की जिद पर मृत पति के शव पर लिपट कर विलाप करती रही। कर्मा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया किव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है।

 

 

 

 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir