ग्राम समाधान दिवस सम्पन्न।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना ग्राम समाधान दिवस के क्रम में सोमवार को विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐलाही में पंचायत भवन पर संपन्न हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम समाधान दिवस के अंतर्गत सोमवार को विकासखंड करमा के ग्राम पंचायत ऐलाही के पंचायत भवन पर विकास खण्ड अधिकारी रवि कुमार की उपस्थिति में किया गया। समाधान दिवस में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रधान मंत्री आवास से संबंधित मामले उठाये जिनका निस्तारण मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार ने उपस्थित ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव से जानकारी लेते हुए निस्तारण किये । समाधान दिवस में मात्र एक ही मामला आया था जिनका निस्तारण कर दिया गया । इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल अनिता गुप्ता, ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव , दिनेश कुमार, रेखा, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।