*वैटिकन सिटी (रोम)*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार वैटिकन पहुंचकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोविड, सामान्य वैश्विक परिदृश्य और शांति एवं स्थिरता बरकरार रखने समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक थी। मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनसे फ्रांसिस ने 2013 में पोप बनने के बाद मुलाकात की है।
पीएम मोदी ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दी। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बहुत ही विस्तार पूर्वक चर्चा की और इसके साथ ही मैंने पोप फ्रांसिस को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।