Friday, August 29, 2025

सी.आर.पी.एफ. ऑल इंडिया महिला मोटरसाइकिल अभियान

प्रेस नोट (दिनांक 15-10-23)

सी.आर.पी.एफ. ऑल इंडिया महिला मोटरसाइकिल अभियान – 2023

ग्रुप केन्द्र चन्दौली के प्रांगण में महिला मोटरसाइकिल दल का विदाई समारोह कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय श्रीमति दर्शना सिंह, सांसद, राज्यसभा, श्री दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से, विशेष महानिदेशक, सी.आर.पी.एफ एवं श्री सतपाल रावत, पुलिस महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर, लखनऊ के गौरवमयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

फ्लैग ऑफ समारोह के दौरान ग्रुप केन्द्र चन्दौली द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सी.आर.पी.एफ में तैनात महिला कर्मियों के शौर्य एवं वीरता से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन किया गया। जिसके उपरांत श्रीमति दर्शना सिंह, सांसद, राज्यसभा, श्री दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से, विशेष महानिदेशक, श्री राकेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र चन्दौली ने यशस्विनी अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के बारे में जनता को अवगत कराया एवं सी.आर.पी.एफ महिला बाईकर्स दल को सफल यात्रा के लिए शुभकामनायें देते हुए ग्रुप केन्द्र चन्दौली से प्रयागराज हेतु हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया।

ग्रुप केन्द्र चन्दौली से रवाना होने के उपरांत सी.आर.पी.एफ की महिला बाईकर्स दल का रॉटरी क्लब द्वारा शहीद उद्यान, वाराणसी में स्वागत समारोह किया गया। जहां सी.आर.पी.एफ की महिला बाईकर्स दल ने इस अभियान का उद्देश्य एवं अपने अनुभव को साझा किया ।

उक्त कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा सी.आर.पी.एफ महिला बाईकर्स दल को अगली यात्रा के लिए शुभकामनायें देते हुए प्रोत्साहित कर रॉटरी क्लब, वाराणसी से प्रयागराज हेतु हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया गया ।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir