Friday, August 29, 2025

अगस्त क्रांति की पूर्व संध्या पर निकली विशाल तिरंगा यात्रा

अगस्त क्रांति की पूर्व संध्या पर निकली विशाल तिरंगा यात्रा

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर भारत छोड़ो आन्दोलन एवं अगस्त क्रांति दिवस की पूर्व संध्या अर्थात 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद व चढ़दीकला कार सेवा संस्था, डीडीयू नगर के संयुक्त तत्वावधान में तथा अन्य सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं- नई रोशनी सेवा समिति,नन्द बॉक्सिंग एकेडमी, स्टार कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट,प्रयाग इण्टरनेशनल स्कूल, रेड क्रॉस सोसाइटी चन्दौली,स्टूडेंट पब्लिक स्कूल,सिविल डिफेंस,चन्दौली समाचार एक्सप्रेस,यूरेका पब्लिक स्कूल, परिवर्तन योगेश नई दिल्ली,इन संस्थाओं का समर्थन और सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तत्पश्चात् नगर स्थित गुरुव्दारा साहिब से डीडीयू जंक्शन की सर्कुलेटिंग एरिया में स्थापित विशाल राष्ट्रीय ध्वज तक एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी। जिसका प्रतिनिधि के रूप में आए चंदन पासवान उप निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू एवं स्वतंत्रता सेनानी परिजनों ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर रवाना किया। यात्रा में शामिल हजारों लोग 100 मीटर लम्बा तिरंगा लेकर चल रहे थे साथ ही स्कूली बच्चे,समाजसेवी अपने हाथों में तिरंगे के साथ देश भक्ति नारे लगाते हुए चल रहे थे,जिससे पूरा माहौल देश भक्तिमय हो गया था।ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बज रहे देश भक्ति गीतों पर झूम रहे थे,जिसे देखने के लिए लोग अपने प्रतिष्ठानों व घरों से बाहर निकल आये सभी संस्थाओं के इस पहल का स्वागत किया। यात्रा में एक वाहन पर सवार भारत माता, महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अम्बेडकर, सुभाष चंद्र बोस के प्रतिरूप में सजे बच्चे आकर्षण के केंद्र रहे। यात्रा विशाल तिरंगे के पास पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गयी,जहाँ पहले से ही अजय अकेला व उनकी टीम देश भक्ति गीतों से पूरे माहौल को जोशीला व देशभक्तिमय बनाए हुए थे।

यात्रा के रेलवे कैम्पस में पहुचते ही लोग उत्सुकता से देखने लगे तथा यात्रीगण भी इसमें शामिल होकर अपनी भावनाओं को प्रकट करने लगे, वे नचाने व झूमने लगे। सभा मे तब्दील हुई सभा में लोगों ने बताया कि आज ही के दिन अर्थात 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया गया था तथा एक दिन बाद 9 अगस्त को इस आंदोलन की शुरुआत हुई, जो जंगल की आग की तरह पूरे देश मे फैल गयी। इसलिए आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण दिवस के रूप है। जिसे याद रखें जरूरी है। यह यात्रा लोगों में यह संदेश देते हुए अपने देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रध्दांजलि देने को प्रेरित करती है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीडीयू रेल मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त एच एन राम ने सभी संस्थाओं को इस यात्रा के लिए बधाई व शुभ कामनाएं प्रेषित किए तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान इस प्रकार के प्रयास की सराहना किये। अंत मे नंद बसिंग एकेडमी के कुमार नन्द ने मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय ध्वज हैंडओवर किया जिसे वे आपने विभाग के निरीक्षक प्रभारी डीडीयू संजीव कुमार को हैंडओवर करते हुए कार्यक्रम का समापन किए।

तिंरगा यात्रा में मुख्य रूप मनमीत सिंह,बलबीर सिंह,सुखविंदर सिंह लवली,कवलदीप सिंह,शब्बी सिंह,तरनदीप सिंह,मोंटी सिंह,शैली सिंह,शेरी सिंह,सरबजीत सिंह किशन,संजू पाहवा,गोलू इसरानीक वलजीत सिंह,रवनीत सिंह,राजा सिंह,विराज गुप्ता,रोहित सचदेवा,कुलदीप सचदेवा,कर्मवीर सिंह पृथ्वी,सन्नी गांधी हैप्पी सिंह,सुरजीत सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

तिंरगा यात्रा का नेतृत्व उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा,धन्यवाद ज्ञापन चढ़दीकला कार सेवा संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह व संचालन युवा कवि सुरेश अकेला ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir