Friday, August 29, 2025

महिने के हर 15 तारिख को निश्चय दिवस मनाया जायेगा, क्षेत्र में अब तक छय रोग के 22 पेसेंट-इंद्रेश पांडेय

महिने के हर 15 तारिख को निश्चय दिवस मनाया जायेगा, क्षेत्र में अब तक छय रोग के 22 पेसेंट-इंद्रेश पांडेय
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
हर माह के 15 तारीख को निश्चय दिवस मनाया जायेगा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सी एच ओ द्वारा टीबी के लक्षण युक्त वाले मरीज का वलगम नमुना संग्रह किया जायेगा तथा उनकी एच आई बी डायबिटीज की जांच भी सुनिश्चित की जायेगी जानकारी देते हुए बरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक इन्द्रेश पाण्डेय ने बताया कि सितम्बर से अब तक 156 लोगों की जांच हुई जिसमें छय रोग के 22 पेसेंट निकले दवा चल रही है इनके पोषण के लिए सरकार द्वारा 500 रू, प्रतिमाह प्रदान किया जाता है बताया कि निश्चय दिवस के दौरान सभी आशाओं के द्वारा अपने गृह भ्रमण के दौरान सम्भावित छय रोगियों का चिन्हीकरण किया जायेगा सम्भावित क्षय रोगियों की पहचान के लिए कुछ लक्षण हैं दो सप्ताह से अधिक समय से खासी होना बुखार आना वजन में कमी आना भूख न लगना वलगम से खुन आना आदि है ऐसे लोग अवश्य जांच कराये!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir