Friday, August 29, 2025

श्री राम कथा के तीसरे दिन देवी विष्णु प्रिया ने शिव पार्वती विवाह की कथा का किया वर्णन

श्री राम कथा के तीसरे दिन देवी विष्णु प्रिया ने शिव पार्वती विवाह की कथा का किया वर्णन

सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के ग्राम सेहुआ में यज्ञ आचार्य सौरभ कुमार भारद्वाज के संचालन में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन प्रातः काल में आचार्य सतीश कुमार शुक्ला एवं उनके साथ वैदिक विद्वान गणों के द्वारा वेद मंत्रों की ध्वनि से क्षेत्र गुंजायमान रहा। इस दौरान क्षेत्र वासियों द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा की गई।
वही श्री राम कथा के तीसरे दिन श्री धामअयोध्या से पधारी सुप्रसिद्ध कथा वाचिका देवी विष्णु प्रिया शास्त्री ने शिव शती प्रसंग एवं शिव पार्वती विवाह का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि एक बार त्रेता युग माही, शंभू गए कुंभज ऋषि पाही।
अर्थात एक बार त्रेता युग के समय भगवान सती मैया के साथ कथा सुनने के लिए कुंभज ऋषि के पास उनके आश्रम गए अर्थात जब भगवान महादेव कथा सुनने के लिए जा सकते हैं तो हम सब मनुष्यों को चाहिए कि श्री राम कथा को सुनें और सुनकर अपनी जीवन चरित्र में उतारने का प्रयास करें जीवन धन्य हो जाएगा। वही श्रद्धालु कथा सुनकर भाव विभोर हो गए। तीसरे दिन की कथा के समापन देवाधिदेव भोलेनाथ की आरती पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ जटाशंकर देव पांडे, विकास मिश्रा, रत्नेश पांडे, राधेश्याम पांडे, अमरेश चंद्र पांडे, पूर्व प्रधान अरुणा मिश्रा, शिवानी पांडे सहित अन्य भक्त गण उपस्थित रहे।

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir