



अनपरा/सोनभद्र -अनपरा कोतवाली क्षेत्र के डिबुलगंज चौराहा समीप तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित रोडवेज बस की चपेट मे आने से बाइक सवार महिला पुरुष गंभीर रूप से हुए घायल ! वाराणसी से शक्तिनगर की ओर जा रही विध्यंनगर डिपो UP65BT8761 सेे सामने की ओर से आ रही न्यू हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक सवार रणहोर निवासी डिबुलगंज समाधियाने जा रहे उमाशंकर पनिका उम्र 28 वर्ष और पानमति देवी उम्र 36 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए ! घटना के बाद आस पास के मौजूद लोगों द्वारा दोनो घायल लोगों को साधन के जरिए डिबूलगंज चिकत्सालय पहुंचाया गया !
जहां वरिष्ट चिकित्साआधिकारी वी.के सिंह द्वारा घायल लोगो का उपचार के दौरान हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया! सड़क दुर्घटना की जानकारी अनपरा पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी श्रीकांत राय मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाई में जुटे रहे !