प्रेस विज्ञप्ति
डोमरी यज्ञशाला परिसर में स्वच्छता अभियान के साथ किया गया पौधरोपण
आज 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,बन विभाग ए्व सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर पंचायत डोमरी के संयुक्त तत्वधान में सीताराम महायज्ञ डोमरी यज्ञशाला परिसर में गुरुजी नेपाली बाबा के मार्गदर्शन में वृक्ष लगाए गए तथा यज्ञशाला परिसर के आसपास को प्रदुषण मुक्त स्वक्षता अभियान चलाया गया तथा मतदान जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार वृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे तथा श्री दिनेश सिंह बन अधिकारी चंदौली थे
तथा विशिष्ट अतिथि श्री कालिका सिंह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर वाराणसी मंडल व श्री उमाकांत ओझा उप कमांडेंट 95 बटालियन थे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल सिंह ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने की श्री अनिल कुमार सिंह ने सभी को जल संरक्षण स्वच्छता अभियान व अपने जन्मदिन पर,वैवाहिक वर्षगांठ पर एक-एक पौधे लगाने की शपथ दिलाई,साथ साथ स्वस्थ मानसिकता से मतदान करने की भी शपथ दिलाई
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत डोमरी के अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह के मार्गदर्शन में सफाई नायक करन प्रताप अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे तथा 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल के अधिकारी व जवानों के साथ प्रवीण सिंह और विजय केजरीवाल, सौरभ सिंह,दुर्गेश सिंह,मंटू,नत्थू पटेल,जसपाल,विश्वनाथ जी के डमरु वादक टीम तथा तमाम साधु संत आदि लोग उपस्थित रहे।।