Friday, August 29, 2025

खुटहन ब्रेकिंग पैसा मांगना फिर पड़ा भारी, बोलेरो समेत आरोपी, पुलिस हिरासत में

खुटहन जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में एक बार फिर पैसा मांगने पर मारपीट का विवाद सामने आया है।
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
पूरा मामला खुटहन थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी का है जहां दीपक सोनकर पुत्र अशोक सोनकर निवासी गांव व थाना खेतासराय का रहने वाला खुटहन थाना क्षेत्र के कोकणा गांव के विजय बहादुर सोनकर के यहां ससुराल में रहकर खुटहन बाज़ार के सब्जी मंडी में दुकान चलाता है। आरोप है कि 12:30 बजे दोपहर को खुटहन से जौनपुर की तरफ जा रही बोलेरो ( UP62 BM 8505) दुकान के सामने रुकी, बोलोरों में तीन अज्ञात सवार लोगों में से एक युवक दुकान पर आकर हरी सब्जी खरीदा। पीड़ित ने बताया कि बिना पैसा दिए ही सब्जी लेकर जा रहे थे पैसा मांगा तो गाली गलौज करने लगे और गाड़ी के पास बुला कर मारने लगे तभी गाड़ी में अंदर खींच बैठा लिए और मारते हुए लेकर जाने लगे। शोर मचाने पर मंडी में रह रहे और लोगों के द्वारा मोटरसाइकिल से गाड़ी का पीछा किये। पीड़ित ने बताया कि दो लोग मारते रहे इसी बीच बार-बार काफी मिन्नतें किये व हाथ पैर जोड़े जिसके बाद लगभग 1 किलोमीटर लोहार की पाही के आगे पहुंचने पर भीड़ देख गाड़ी रोक दिए और भागने लगे तभी पीछा कर रहे लोग भी शोर मचाते हुए वहां पहुंच गए। भीड़ देख चालक व एक साथी फरार हो गया। इसके बाद सभी लोगों ने एक को भागने से पहले ही धर दबोचा मौके पर पहुंचे लोगों ने थाना खुटहन पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो समेत युवक को थाने पर ले आई।
इस घटना से मंडी में दुकान लगा रहे तमाम लोगों के अंदर खौफ देखने को मिल रहा है। कईयों ने बताया कि दिनदहाड़े इस तरह से घटनाएं हो रही हैं यह घटना किसी के साथ भी हो सकती है, तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यदि चलती गाड़ी से दबंग युवकों के द्वारा गाड़ी के अंदर से धक्का दे दिया होता तो दुकानदार की जान भी जा सकती थी, ऐसे दबंग लोगों को पुलिस प्रशासन का कोई भी खौफ नहीं है। खुलेआम मारपीट व अपहरण करने की घटना को अंजाम देते हैं।

 

थाना प्रभारी निरीक्षक खुटहन से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि युवक शराब के नशे में धुत है. कार्यवाही की जा रही है।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir