एनएसएस सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिन “साम्प्रदायिक सदभावना ” हेतु जागरूकता रैली का आयोजन।
एकता का एक निशान सबका करे सम्मान।
ओबरा(सोनभद्र)।
नगर के राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिन तीनों ईकाइयों के शिविरार्थी प्रातःकाल नित्य क्रिया आदि से निवृत्त होकर शिविर के प्रांगण को स्वच्छ किया ,तत्पश्चात प्रार्थना, व्यायाम, नास्ता के बाद शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय, खैरटिया, ओबरा, सोनभद्र से ओबरा के चड्ढा मार्केट ,हनुमान मंदिर ,सुदामा पाठक तक नारा लगाते हुए गए फिर वहां से गैस गोदाम रोड ,सेक्टर -आठ होते हुए नारा लगाते हुए वापस आये , साथ मे तीनों इकाईयों के शिविरार्थी साप्रदायिक सदभावना हेतु चंदा भी इकठ्ठा किये । शिविरार्थी निम्न नारे भी लगा रहे थे जैसे- “हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई,सब है आपस में भाई-भाई एकता का एक निशान,सबका करे सम्मान।,एकता ही देश का बल है,एकता में ही सुनहरा पल है ।, एकता की मिसाल बने , देश का सम्मान करें।साम्प्रदायिक सदभावना के लिए चंदा राशि लगभग कुल 13231 रुपये इकठ्ठा हुई ।चंदा राशि इकठ्ठा करने में प्रथम स्थान प्रेरणा ग्रुप , द्वितीय स्थान शक्ति ग्रुप,तृतीय स्थान शिखर ग्रुप रहा।तत्पश्चात वापस शिविर में आकर शिविरार्थी पंक्ति बद्ध होकर शांतिपूर्वक भोजन किये फिर बौद्धिक गोष्ठी हुआ।आज के बौद्धिक गोष्ठी के मुख्य वक्ता ओबरा नगर के नवजीवन हॉस्पिटल के डॉ अनिल कुमार शर्मा जी ने शिविरार्थियों को स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया,तत्पश्चात द्वितीय वक्ता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ राधाकांत पांडेय जी ने भी बच्चों को “स्वस्थ तन ,स्वस्थ मन का” मंत्र दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पांडेय ने स्वागत भाषण किया। अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla