वाराणसी- उ0नि0 मिर्जा रिजवान बेग चौकी चौकी प्रभारी रोडवेज थाना सिगरा वाराणसी मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जो किसी आपराधित घटना को अन्जाम दे सकता है श्री राम काम्प्लेक्स थाना सिगरा वाराणसी के पास मौजूद है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास कर थाना सिगरा पुलिस मौके पर पहुंचकर, मुखबिर की निशानदेही पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दानीश जैदी पुत्र सैयद हसन अब्बास निवासी बी-12/56 सोनारपुरा गौरीगंज थाना भेलुपुर वाराणसी उम्र 24 वर्ष बताया जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। उक्त के संबंध में थाना सिगरा में मु0अ0सं0 142/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर, अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. दानीश जैदी पुत्र सैयद हसन अब्बास निवासी B 12/56 सोनारपुरा गौरीगंज थाना भेलुपुर वाराणसी उम्र 24 वर्ष
बरामदगी का विवरण
• एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस
गिरफ्तारी/बरामदीग करने वाली पुलिस टीम का विवरण
• उ0नि0 मिर्जा रिजवान बेग चौकी प्रभारी रोडवेज, हे0 का0 विनय कुमार सिह, हे0 का0 राजेश कुमार,का0 विपिन कुमार यादव थाना सिगरा वाराणसी।