चिर ईगांव/वाराणसी । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को चिरईगांव ब्लाक के अम्बा कुकुढ़ा गांव के सामने गंगा नदी की उपधारा ‘सोता’ में हो रहे उपजाऊ भूमि की कटान को रोकने के लिए तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले तटबन्ध के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय गंगा किनारे स्थित दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों की कीमती जमीन प्रतिवर्ष गंगा व गंगा की उपधारा ‘सोता’ में समाहित हो जाती है, जिससे किसानों को काफी क्षति होती है।
कैबिनेट मंत्री ने तटबंध निर्माण का किया शुभारम्भ
उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान तलाश रही है, लेकिन इसमें काफी समय लगेगा। ऐसे में उपजाऊ जमीन का कटान रोकने के लिए तटबंध का निर्माण एक अच्छा
विकल्प है। उन्होंने बताया कि ढाब क्षेत्र का कटान रोकने के लिए मेरे प्रस्ताव पर पिछले वर्ष जल संसाधन मंत्री की ओर से 8 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। जिसमें से 5 करोड़ रुपए गंगा नदी के किनारे एवं 3 करोड़ रुपए मुस्तफाबाद-रामपुर के सामने सोता किनारे तटबंध निर्माण कराया गया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ढाब क्षेत्र के मोकलपुर से अम्बा के सामने सोता पर पक्का पुल निर्माण कराना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। पुल का निर्माण हो जाने से ढाब वासियों के आवागमन में सहुलियत होगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, श्याम कार्तिक मिश्रा, गौरव सिंह, प्रिन्स चौबे, दीपक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।