Friday, August 29, 2025

मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न।

मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न।

 

चन्दौली ब्यूरो/पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मुख्यालय के सभाकक्ष में मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) की बैठक का आयोजन किया गया। वर्तमान परामर्शदात्री समिति की वर्ष 2022-23 की यह दूसरी बैठक है।

 

मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्वागतोपरांत सर्वप्रथम समिति के सम्मानित सदस्यों से उनका परिचय प्राप्त किया गया।

 

तदुपरांत बैठक के दौरान मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर व ट्रेनों में यात्री सुविधा के साथ ट्रेनों व उनके ठहराव, खान-पान, माल परिवहन सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता आदि अन्य विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रेलवे की विभिन्न सुविधाओं को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए गए जिस पर मंडल की ओर से इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए समुचित सकारात्मक कार्यवाही किये जाने की बात कही गई।

 

बैठक में सदस्यों द्वारा रेलवे द्वारा विगत वर्षों में बड़े पैमाने पर किए गए विकास व सुधार कार्यों की बदौलत आये सकारात्मक परिवर्तन की सराहना भी की गई।

 

मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की इस बैठक के दौरान डीडीयू मंडल के विभिन्न उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।

UP 18 NEWS से sanjay sharma की रिपोर्ट …

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir