नियमित जॉच हैं खुशहाली का आधार_डा.ए.के.सिंह
चन्दौली ब्यूरो/भभुआ (बिहार), स्वास्थ्य विभाग हमेशा जन मानस को जागरूक करते रहते हैं की स्वस्थ रहने के लिए नियमित अपना जांच कराए और अपने को नियमित रखें स्वस्थ और निरोगी रहने के क्रम में आयुष हेल्थ केयर भभुआ में निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें निशुल्क बीएमडी मशीन द्वारा हड्डी में कैल्शियम की कमी का जांच हुआ एवं निशुल्क शुगर जांच एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया। उक्त मेडीकल शिविर में लगभग 300 लोगों ने अपना जांच कराया और निशुल्क दवा प्राप्त किया।
इस कैंप में मुख्य रूप से आयुष हेल्थ केयर के डायरेक्टर डॉक्टर ए.के.सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल सिंह,डा श्याम बिहारी,फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. आर.के.तिवारी एवं डॉ.सुशील कुमार “मंटू” एवं धर्मेंद्र कुमार ने प्रमुख रूप से भाग लिया और पूर्ण से योगदान किया।