आज दिनांक 27/11/2021 को जनपद के समस्त थानों पर थाना दिवस का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा कोतवाली चन्दौली में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना तथा उसके यथोचित अविलम्ब निस्तारण हेतु सम्बंधित को आदेशित किया गया। जनपद के सम्बन्धित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा थानों पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ पुलिस बल की संयुक्त टीमें बनाकर समस्याओं के समाधान हेतु तुरन्त मौके पर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारी को जनता की प्रत्येक समस्याओं को सुनने, उसका समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निवारण करने, किसी भी प्रकार का भेद-भाव न किये जानें का कडें शब्दों में निर्देश दिए गए हैं।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट