महाविद्यालय में साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा पर सेमिनार का हुआ आयोजन।
ओबरा(सोनभद्र)नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 1 दिसंबर बुधवार को साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा विषय पर एक बहुत ही उपयोगी एवम ज्ञानवर्धक सेमिनार का शानदार आयोजन इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सैनी द्वारा कपराया गया। डॉ सैनी द्वारा सेमिनार का शुभारंभ करते हुए बताया गया कि आज हम सभी प्रतिदिन मोबाइल, लैपटॉप,फेसबुक,व्हाट्सएप,ई -मेल,एटीएम,विभिन्न प्रकार के मोबाइल एप्स इत्यादि के माध्यम से बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा देने, अश्लील,गंदे,धमकी भरे मैसेज,ई -मेल,व्हाट्सएप,फेसबुक अकाउंट हैक हो जाने,डाटा हैक कर पैसे मांगे जाने,ब्लैकमेल करने जैसे साइबर अपराधों के शिकार हो रहे हैं।इस प्रकार के अपराधों से निपटने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने के साथ-साथ इस प्रकार के सेमिनारों के माध्यम से लोगों को इन अपराधों से बचने के लिए सही जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में साइबर अपराधों से निपटने के लिए लोगों को हर तरह से सावधान रहने तथा मोबाइल, लैपटॉप एवं सोशल साइट्स का उपयोग सावधानी के साथ करने की की सलाह दी।आज की सेमिनार की मुख्य वक्ता मुंबई की साइबर विशेषज्ञ मैडम श्वेता तिवारी ने हमारे रोजमर्रा के जीवन में होने वाले विभिन्न तरह के साइबर अपराधों जैसे एटीएम से पैसे उड़ाने,मोबाइल एप्स के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पायरेटेड सॉफ्टवेयर,मालवेयर, साइबर बुलिंग,पिशिंग,हैकिंग, साइबर हमले के विभिन्न प्रकारों पर विस्तार से चर्चा करते हुए, इनसे निपटने के उपाय,बरती जाने वाली सावधानियों व किस प्रकार इन साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग की जाए, कहां पर की जाए तथा इनकी ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे की जाए, इस पर विस्तार पूर्वक बहुत ही सरल एवं रुचिकर ढंग से अपने पी पी टी के माध्यम से शानदार तरीके प्रस्तुत किया गया। वही आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी ओबरा के कार्यक्रम अधिकारी अजय प्रताप कटिहार जी ने बहुत ही सरल शब्दों में साइबर अपराधों एवं उनसे निपटने के उपायों पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को कुछ रोजगारपरक कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में यातायात एवं सड़क सुरक्षा की राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में आयोजित,जनपदीय कविता प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महाविद्यालय की छात्राओं कुमारी आशा, कुमारी प्रज्ञा मिश्रा,व कुमारी हर्षिता पांडे ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा पर बहुत ही सुंदर एवं सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली कविताएं प्रस्तुत की। उक्त सेमिनार के आयोजन की तकनीकी व्यवस्था महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्राध्यापकों डॉ नीरज सिंह एवं डॉ विजय प्रताप यादव द्वारा की गई। सेमिनार में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ सुनील कुमार, डॉ राजेश प्रसाद, डॉ विनोद बहादुर सिंह,डॉ अमूल्य कुमार सिंह, डॉ विभा पाण्डेय,डॉ रंजीत सिंह ,डॉ महीप कुमार, डॉ वैशाली शुक्ला,डॉ बीना यादव के साथ-साथ कर्मचारी गणों में प्रमोद केशरी,विकास कुमार मौर्य, धर्मेंद्र कुमार,महेश कुमार पाण्डेय, राहुल,कुंदन,सरफुद्दीन एवं महाविद्यालय के भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
[01/12, 7:55 pm] Papa Jiii: *जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर जागरुकता अभियान-*
सोनभद्र
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को “साइबर जागरुकता दिवस” के अन्तर्गत साईबर अपराध के संबंध में आमजन मानस को जागरुक किये जाने सम्बन्धित प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 01.12.2021 को पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जनपद मे साइबर जागरुकता अभियान चलाकर जनपद के समस्त थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कालेजों के छात्र/छात्राओं को व भीड-भाड़ वाले स्थानों प्रमुख बाजारों,चौराहों ,ग्रामीण इलाकों में जाकर आमजनमानस को साइबर अपराध जैसे-सीम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड , डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी ,चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड , OLX के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय सुझाये गये तथा जागरुकता सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किया गया ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report