Friday, August 29, 2025

धूम धाम से ईद मिलादुन्नबी बारावफात का निकला जुलूस।

धूम धाम से ईद मिलादुन्नबी बारावफात का निकला जुलूस।
सोनभद्र(विनोद मिश्र/सेराज अहमद)
स्थानीय थानाक्षेत्र अंतर्गत मस्जिद परिसर से मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा ईद ए मिलादुन्नबी वरावफात का जुलूस साज सज्जा बैंडबाजों व डीजे बाजे के साथ निकाला गया।इस दौरान मुस्लिम भाई नये परिधान में काफी हर्षित मन से पूरे एहतराम के साथ त्योहार को मनाते नजर आए। इस दौरान जगह जगह जलूस में सरीख हुए लोगो को मीठा, फल,पानी का भी इंतेजाम देखा गया पांपी प्रधान नागेन्द्र मौर्य द्वारा जुलूस में शरीक हुए लोगों को फल मीठा का उपहार भेंट किया गया।जुलस 8 मस्जिद से निकल पूरे कस्बे के भ्रमण करते हुए पुनः मस्जिद पर पहुंच कर सभा के रूप में प्रवर्तित हो गया। मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए मस्जिद के ईमाम ने कहा कि ईद-ए-मिलाद उन नबी को बारावफात के नाम से भी जाना जाता है.।
बारी महेवा निवासी अब्दुल जब्बार खान ने बताया कि बारह रबी-उल-अव्वल की तारीख में होने वाला यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए काफी ज्यादा महत्व रखने वाला होता है श्री खान ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में इस दिन उनके सम्मान में जुलूस निकाला जाता है,जगह-जगह बड़े आयोजन भी किए जाते हैं।इस दौरान मेराज,जमालुद्दीन, सेराज अहमद, निहालुदिन,साहेब जान,मुस्तकीम अहमद सहित आदि भारी संख्या में जगह जगह मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।वही सुरक्षा के दृष्टि से करमा थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह अपने दल बल के साथ पेट्रोलिंग करते दिखे। मस्जिदों पर पुलिस के जवान मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir