अनियंत्रित रोलर ने खड़े ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो घायल ।।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बीजपुर थानाक्षेत्र के धरतीडॉड गांव के पास मंगलवार की शाम सड़क मरम्मत कार्य के दौरान अचानक रोलर का ब्रेक फेल हो जाने से मरम्मत कार्य के लिए गिट्टी लेकर खड़े ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे दोनो वाहनों के चालको को गम्भीर चोटे आई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों को म्योरपुर चिकित्सालय ले जाया गया।जानकारी के अनुसार धरतीढांड के पास बीजपुर रेणुकूट बस मार्ग का मरम्मत कार्य चल रहा था कार्य के दौरान पिचिंग कर रहे रोलर का अचानक ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर सामने गिट्टी लेकर खड़े ट्रैक्टर से जा टकराया जिससे ट्रैक्टर पलट गया व रोलर सड़क किनारे खेत मे चला गया दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक प्रदीप पुत्र सोमारू व रोलर चालक पिंटू पुत्र रामधनी निवासीगण आसनडीह थाना बभनी गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को म्योरपुर चिकित्सालय भेज दिया।