जय हिन्द, शुभ संध्या,
कारगिल विजय की रजत जयंती समारोह के शुभ अवसर पर वाराणसी छावनी परिषद एवं काशी एवं 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र,के सौजन्य से आध्यात्मिक नगरी काशी स्थित नेहरू पार्क में आयोजित
आज के इस बैंड कॉन्सर्ट में माननीय ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता सेना मेडल कमाण्डेंट 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र, अधिकारीगण, सरदार साहिबान, परिवारजन एवं उपस्थित एवं समस्त महानुभावों का मैं सूबेदार देवानंद पाण्डेय का हार्दिक स्वागत वा अभिनन्दन करता हूँ।
जैसा की आप सभी जानते है कि भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष जुलाई में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है, परन्तु इस बार यह मौका खास है क्योंकि इस वर्ष कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरे हुए है, इस अवसर पर भारतीय सेना द्वारा कारगिल विजय की Silver Jublee हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है।
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट