Friday, August 29, 2025

सोनभद्र में स्थापित हो राज्य विश्वविद्यालय- टीम 50,

सोनभद्र में स्थापित हो राज्य विश्वविद्यालय- टीम 50,
सोनभद्र
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर जनपद दौरे के पर आए सोनभद्र के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री पंचायतीराज विभाग को विंध्याचल मंडल में प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय को जनपद सोनभद्र में बनाये जाने को लेकर सदर विधायक भूपेश चौबे के सहयोग से टीम50 के सदस्यों ने शनिवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय जनों के साथ मिलकर जिला कलेक्ट्रेड में सौंपा ज्ञापन। प्रतिनिधित्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता एवं टीम50 के सदस्य नीतीश कुमार चतुर्वेदी ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देते वक्त अवगत कराया कि 4 राज्यों से घिरा हुआ हमारा जनपद आदिवाशी बाहुल्य क्षेत्र है। जिसकी 4 राज्यों की सीमाएं लगती है। विंध्याचल मंडल में प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय अगर सोनभद्र में बनता है तो आदिवाशी अंचलों के लोगों में शिक्षा का विकास होगा जिससे यहां के आदिवाशियों बनवाशियों को गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्या से निजात मिल सकेगा। और मुख्य धारा से जुड़कर यहां की दबी हुई प्रतिभाएं निकलकर बाहर आ सकेंगी।साथ ही अवगत कराते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र से उत्तर प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व प्राप्त होता है परंतु सरकारों द्वारा सोनभद्र को सदैव उपेक्षित रखा जाता है जिसके कारण सोनभद्र अपने सृजन वर्ष 1989 से आज तक वही का वही खड़ा है।सोनभद्र का अधिकांश भू-भाग पहाड़ी,वनक्षेत्र दुरूह होने के तथा सिंचाई का उचित साधन न होने के कारण खेती भी सफल नही है और यहां के कल कारखानों में यहां के स्थानीय लोगों को मिलने वाली दिहाड़ी मजदूरी से परिवार का भरण पोषण करना सम्भव नही है ऐसे में इनके बच्चों को बाहर उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाना बहुत मुश्किल है ऐसे में राज्य विश्वविद्यालय का सोनभद्र में खोला जाना अति आवश्यक है जिससे यहां का आदिवाशी और गरीब के बच्चे भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके और सोनभद्र को सही मायने में न्याय मिल सके जिससे सामाजिक,आर्थिक ,शैक्षणिक दृष्टिकोण से अत्यधिक पिछड़ेपन के लगे दाग को हटाने व सोनभद्र को सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक दृष्टिकोण से समृद्ध बनाने के लिए सोनभद्र में विश्वविद्यालय खोला जाना अति आवश्यक है।और वर्षों से पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा किये गए भेदभाव,उपेक्षा,अन्याय को झेल रहे सोनभद्र के लोगों के साथ न्याय हो सके।
ज्ञापन देने वालों में सनातनी दीपक पंडित,अनुराग पांडेय(विक्की),मृदुल मिश्रा,धिरज पांडेय,सुनील त्रिपाठी,करुणा त्रिपाठी,सूरज,समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir